उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को सीएम योगी से मिलने का वक्त मांगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुभासपा अध्यक्ष के अल्टीमेटम के बाद भी सीट को लेकर फैसला नहीं हो पाने की वजह से ओमप्रकाश राजभर आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप देंगे।
राजभर के बेटे अरविंद भी दे सकते हैं इस्तीफा
वहीं, ओम प्रकाश राजभऱ के साथ ही उनके बेटे अरविंद राजभर भी सीएम योगी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। बता दें कि अरविंद राजभर लघु उद्योग के चेयरमैन हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी के छह अन्य सदस्य भी निगम पद से इस्तीफा की पेशकश की है।
Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- 24 मई को गठबंधन तोड़ देंगी मायावती, फिर बंदरों की तरह चौराहों पर घूमेंगे अखिलेश
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की मीटिंग हुई, जहां राजभर को लेकर अंतिम रणनीति बनाई गई। इस मीटिंग के बाद के नेताओं ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अवगत करा दिया। कहा जा रहा है कि अब अंतिम फैसला राजभर को लेना है।
Also Read: जया प्रदा ने मुलायम पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पूरे रामपुर में फैलाई गयी मेरी अश्लील फोटो
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर भाजपा के साथ समझौते में पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग कर रहे हैं। इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक और सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )