Makakumbhnagar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रयागराज (Prayagraj) आगमन पर आभार व्यक्त किया और महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं साकार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह महाकुम्भ न केवल दिव्य और भव्य होगा, बल्कि डिजिटल रूप में भी आयोजित किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का परिणाम है।
महाकुम्भ-2025 के लिए 5500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं के लोकार्पण पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से 2019 के कुम्भ का सफल आयोजन हुआ था और अब महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए भी उनकी दिशा-निर्देश महत्वपूर्ण हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महाकुम्भ आयोजन को लेकर उच्च मानकों की स्थापना के लिए उनका धन्यवाद किया।
Also Read: संगम नोज पर PM मोदी और CM योगी ने किया पूजन-अर्चन, उतारी त्रिवेणी की आरती
2019 के कुम्भ से मिली दिशा
सीएम योगी ने बताया कि 2019 के कुम्भ आयोजन ने हमें कुम्भ का आयोजन कैसे होना चाहिए, यह सिखाया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस बार अक्षय वट कॉरीडोर और हनुमान मंदिर के कॉरीडोर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसके अलावा, सरस्वती कूप का भव्य रूप अब सरस्वती कॉरीडोर के रूप में सबके सामने होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए सुलभ रहेगा।
भगवान राम और निषादराज की 56 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भगवान राम और निषादराज की 56 फीट ऊंची प्रतिमा और उसका कॉरीडोर भी लोकार्पित होगा, जो इस स्थान की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और बढ़ाएगा।
Also Read: महाकुम्भ में सुनाई जाएगी ‘नए भारत के नए यूपी’ के ‘नए गांवों’ की कहानी, क्या है CM योगी का प्लान ?
महर्षि भारद्वाज के आश्रम का कॉरीडोर भी बनेगा
उन्होंने यह भी बताया कि महर्षि भारद्वाज के आश्रम का कॉरीडोर भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से उद्घाटित होगा, जहां भगवान राम ने आशीर्वाद प्राप्त कर भूमि को राक्षसहीन करने का संकल्प लिया था।
Also Read: संगम पर महिलाओं के लिए बनाई जा रहीं 12 स्पेशल यूनिटें, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान ?
महाकुम्भनगर का सपना हो रहा साकार
सीएम योगी ने यह भी कहा कि महाकुम्भनगर का सपना भी अब साकार हो रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े अस्थायी शहर के रूप में विकसित हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )