उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश मुंगेरीलाल की तरह सपने देखने में माहिर हैं, वह भी दिन में। दरअसल, वह इत्तेफाकन नेता हैं। इसके लिए उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया, उनको जो भी मिला वह तश्तरी में परोसकर दे दिया गया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ऐसे लोग एसी में बैठकर बे सिर पैर का बयान देने के सिवा कर ही क्या सकते हैं? अखिलेश वही कर रहे हैं। कोरोना के पहले चरण से अब टीके पर उन्होंने भ्रम फैलान और गाल बजाने के सिवा और क्या किया, यह भी उनको बताना चाहिए। शुरू में टीकाकरण के खिलाफ अब स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ, जो लगातार बेहतर हुई हैं और हो रही हैं उनके खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रही बतौर मुख्यमंत्री योगी के दौरों की बात तो ऐसी हालात में यह काम वही कर सकता है जो प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक जनता के लिए प्रतिबद्ध हो। सीएम योगी के दौरों पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे हालात में यह काम वही कर सकता है जो प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक जनता के लिए प्रतिबद्ध हो और उसे अपना परिवार मानता हो। आपके लिए तो आपका परिवार ही सर्वोपरि था और सैफई ही प्रदेश। अखिलेश यादव तो सैफई और अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ नहीं गए, जबकि सीएम योगी वहां गए और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
सिद्धार्थ नाथ सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति के आधार पर 2022 को लेकर ख्वाब कभी पूरा होने से रहे। जनता बार बार आपको खारिज करती रही है, आगे भी करेगी। वह आपकी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम फैला कर और रोज नए झूठ बोल कर सपा जिस तरह की राजनीति कर रही है इसका जवाब जनता एक बार दे चुकी है और दूसरी बार भी देगी। ड्राइंगरूम में बैठकर ट्विटर खेलने वालों को जनता जवाब देगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )