उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने पत्थरबाजों (Stone Pelters) से निपटने के लिए हर जिले में 20 से 40 पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम (Special Team) बनाई है, जिसमें सभी को ‘एंटी रॉयट फुल बॉडी प्रोटेक्टर’ से लैस किया गया है। इसे पहनने के बाद पुलिस टीम आसानी से पत्थरबाजों को दौड़ाकर पकड़ लेगी। यह प्रोटेक्टर सीने के लिए प्रोटेक्टर्स, कंधे, ऊपरी बांह, कोहनी, पेट और जांघ के बीच के हिस्से और पैर के निचले हिस्से के गार्ड से लैस होगा। इसका वजन 6 किलो है। यूपी में यह पहली बार पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर (Body Protector) मिला है।
जम्मू-कश्मीर में हुआ पहली बार इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, फुल बॉडी प्रोटेक्टर का इस्तेमाल पहली बार जम्म-कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए किया गया था। वहां की पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य फोर्सेज इसका इस्तेमाल करती थी। यह बुलेट प्रूफ जैकेट से बिल्कुल अलग है। बुलेट प्रूफ जैकेट केवल गोली और छर्रों को रोकती है। लेकिन यह कवच खासकर पत्थरों के लिए है। यह 360 डिग्री तक पुलिसकर्मी के शरीर को कवर करेगा।
Also Read: प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा की मौत, मकान के वॉशरूम में शव मिलने से हड़कंप
गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से ये इंस्ट्रूमेंट दिया गया है। बॉडी प्रोटेक्टर पाकर पुलिसकर्मी काफी खुश दिखे। हालांकि, उन्होंने कैमरे के सामने इस बारे में कोई बात नहीं की। एक पुलिसकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अब हमें ड्यूटी के दौरान डर नहीं लग रहा है। पहले पत्थर चलता था तो हम लोग खुद को बचाते थे लेकिन अब उन्हें तत्काल पकड़ सकेंगे। चारों तरफ से हो रहे पत्थरबाजी के बीच में यह हमें पूरी तरह से सुरक्षित करेगा। हमें अब कहीं छिपने की आवश्यकता नहीं है।
11 जिलों के 470 पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर से लैस
गोरखपुर जोन के 11 जिलों के 470 पुलिसकर्मी इससे लैस हुए हैं। इसमें देवरिया के 38, कुशीनगर 38, गोरखपुर 50,महराजगंज में 38,बस्ती में 68, संतकबीरनगर में 38, सिद्धार्थनगर में 38,गोंडा में 38, बहराइच में 48,बलरामपुर 38 और श्रावस्ती में 38 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम बनाई गई है। इन 470 पुलिसकर्मियों में 284 पुलिस लाइंस के, 126 थानों के, 48 अधिकारी और 12 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को दिया गया है।
Also Read: UP में 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, IG, DIG से लेकर कई जिलों के SP बदल गए
फुल बॉडी प्रोटेक्टर की कुछ खास बातें
जानकारी की अनुसार, दंगे की स्थिति और अन्य पुलिसिंग कार्यों में सामने आई ईंट/बेंत/चाकू/एसिड जैसी चीजों के हमले से यह शारीरिक सुरक्षा करती है। इसमें ट्रॉमा पैड के साथ आगे और पीछे के लिए सुरक्षात्मक चादरें हैं। फ्री आवाजाही, लंबी शेल्फ लाइफ, उत्कृष्ट सुरक्षा क्षमता के साथ हल्के वजन के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी बाहरी सामग्री में उच्च घनत्व वाला पॉलीथीन कपड़ा, नायलॉन और एबीएस प्लास्टिक के पुर्जे लगे हैं। यह सीने को 37 सेमी तक कवर करता है।