उत्तर प्रदेश विधान परिषद उप चुनाव (UP MLC By Election) में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल (SP Candidate Kirti Kol) का नामांकन पत्र (Nomination Paper) खारिज कर दिया गया है। कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने की वजह उनकी उम्र है। ऐसे में अब बीजेपी प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत तय हो गई है।
दरअसल, विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 30 साल की उम्र होनी चाहिए। सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने अपने नामांकन पत्र में उम्र 28 वर्ष दिखाई थी। रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद मंगलवार को उनका नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल आदिवासी समाज से आती है। सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवन के साथ ही सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने अपना नामांकन दाखिल किया था। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा ने उन्हें मिर्जापुर के छानबे से अपना उम्मीदवार बनाया था। वह समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला सभा की सचिव भी हैं। कीर्ति कोल पार्टी में दिवासी समाज के साथ ही महिलाओं की आवाज को भी काफी मजबूती से उठाती हैं।
बता दें कि सपा के संस्थापक सदस्य रहे अहमद हसन के निधन और बीजेपी विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद विधान परिषद सदस्य की 2 सीटें खाली हो गईं। चुनाव आयोग ने 18 जुलाई को इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की। दोनों सीटों पर 25 जुलाई से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। 11 अगस्त को इन दोनों सीटों के लिए मतदान होना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )