प्रयागराज (Prayagraj) में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड उत्तीर्ण और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों का धरना रविवार को 12वें दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने आयोग पर लगी नजर उतारने के लिए हाथ में नींबू और मिर्च लेकर प्रदर्शन किया और नज़ार उतारी । उनका कहना है कि जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होता, धरने का समापन नहीं होगा।
छह वर्षों से भर्ती नहीं हुई: अभ्यर्थियों का कहना
अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में छह वर्षों से भर्ती नहीं हुई है, जिससे लाखों बेरोजगार नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। धरने में रजत सिंह, विनोद पटेल, अभिषेक तिवारी, मनोज, विशु यादव, श्वेता, सुशील, रागिनी, विक्रांत प्रताप सिंह, बृजेश यादव समेत बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल रहे।
अभ्यर्थियों ने दी चेतावनी
अभ्यर्थियों ने कहा कि एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वे जल्द महाधरना बुलाएंगे। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र विचार करेगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।