UP: ’25 रोटी, 1 थाली चावल, सब्जी और दाल खाने से आई थी सुस्ती’, ट्रेनिंग में सो रहे हेड कांस्टेबल ने अफसरों को दी सफाई

 

 

‘साहब 25 रोटी और एक प्लेट चावल खाकर सुस्ती आ गई थी’ ये जवाब एक हेड कांस्टेबल का उस वक्त था, जब वो ट्रेनिंग के दौरान सो गए थे। सुनकर अजीब लगा न लेकिन यही सच है। दरअसल, सुल्तानपुर जिले में हेड कांस्टेबल जब लखनऊ से पीटीसी दादूपुर पहुंचे तो ट्रेनिंग के दौरान सो गए। जिसके बाद उनसे इसकी सफाई मांगी गई। जिस पर सोने की वजह उन्होंने अपने खाने को बताया। साथ ही में उन्होंने ये भी कहा कि आगे से वो इस तरह से खाना नहीं खायेंगे।

पीटीसी के टोली कमांडर ने मांगी थी सफाई

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र दादूपुर में सोमवार को क्लास के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते पाए गए थे। उनका यह कार्य मर्यादा के विपरीत बताया गया था। इसे घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा था। हेड कांस्टेबल की सफाई ने सबको चौका दिया।

दी ये सफाई

हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें यहां पहुंचने में काफी परेशानी हुई और वे थके-हारे शाम तक पीटीसी पहुंचे थे। शाम को सही भोजन नही मिलने के कारण उनका पेट नहीं भरा था। इसलिए सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया था। इसके चलते सुस्ती छा गई और वे सो गए। राम शरीफ ने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की मांग की है।

Also read: सहारनपुर में सालों से रह रहे 50 पाकिस्तानी महिला-पुरुष को SSP की चेतावनी, बोले- ऐसा किया तो…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )