रिचा चड्ढा ने गलवान का नाम लेकर सेना पर कसा तंज, BJP नेता बोले – थर्ड क्लास एक्ट्रेस पर हो कड़ी कार्रवाई

 

बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच आज रिचा चड्ढा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहीं हैं। इसके पीछे की वजह है गलवान घाटी पर किया गया उनका तंज। दरअसल, भारतीय सेना के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर सरकार के आदेश का पालन करने वाले बयान पर गलवान वाला ट्वीट कर अभिनेत्री रिचा चड्ढा बुरी तरह फंस गई है। हालांकि अब उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, पर सोशल मीडिया पर रिचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

भारतीय सेना पर कसा तंज

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार (22 नवंबर) को एक बयान में कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी बयान पर रिचा ने कॉमेंट किया है।

रिचा ने सेना के पीओके वाले बयान पर ट्वीट किया कि Galwan Says Hi। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिचा को घेर लिया है। लोग उनके इस ट्वीट को सेना का अपमान बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर रहे हैं कि रिचा ने देश के लिए अपनी जान देने वाले जवानों का अपमान कर रही हैं।

विवादित ट्वीट पर भड़के लोग

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अपमानजनक ट्वीट। @RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। इसलिए मैं @MumbaiPolice से उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।’

लोगों ने उठाए सवाल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )