आज के समय में आधार कार्ड आपका सबसे ज्यादा जरूरी आईडी प्रूफ बन गया है. बैंक के कामों से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आपका आधार कार्ड दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल पहचान कार्यक्रम में से एक है, जो बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय आधारित यूनिक डिजिटल पहचान देता है. इसे कभी भी, कहीं भी प्रमाणित किया जा सकता है, जो डुप्लिकेट और नकली पहचान की समस्या को खत्म कर देता है. इस कारण आपके के लिए भी अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट रखना जरूरी हो जाता है.
135 करोड़ लोगों का आधार नहीं हैं अपडेट
जानकारी के मुताबिक, 30 नवंबर तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 135 करोड़ से अधिक आधार नंबर जारी किए हैं. इन लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड अपडेट नहीं कराए हैं. पिछले महीने UIDAI ने कहा था कि वह यूजर्स को 10 साल पहले जारी किए गए अपने कार्ड के डिटेल को अपडेट करने की अनुमति देना शुरू कर रहा है.
आधार को कैसे अपडेट करें?
- सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं.
- अब मेरा आधार’ टैब के तहत, ‘Update Demographics Data and Check status’ चुनें.
- यहां आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- इसके बाद आपको ‘लॉगिन’ पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करेंऔर Send OTP पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा.
- एक बार लॉग इन करने के बाद, ‘अपडेट आधार ऑनलाइन ‘ चुनें.
- दिखाए गए निर्देश पढ़ें और ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद वह डाटा फील्ड चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. बता दें कि आपको आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले नए पते का प्रमाण अपलोड करना होगा. ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
- विवरण सही होने पर रिक्वेस्ट सबमिट करें.
- आपको भुगतान पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा और पता अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.