Farmers Protest: जानिए क्या है किसानों की मांगे, जिस पर मचा हुआ है बवाल

Farmers Protest: इन दिनों किसान आंदोलन की चर्चा है. शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में है यूपी पुलिस उन्हे यूपी में ही रोकने और फिर वापस जाने के लिए मजबूर कर देने की तैयारी में है. ये किसान अपनी 12 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इन मांगों में MSP गारंटी कानून से लेकर स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट को लागू करने और पेंशन जारी करने की मांग भी शामिल है. सवाल ये है कि आखिर रार किस बात का मचा हुआ है. चलिये आपको बताते हैं.

तो सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान इस पार – पिछली बार की तरह – ट्रैक्टर से जाने की तैयारी नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे पैदल दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. आइये अब जरा किसानों की वे 12 मांगे भी जान लीजिए

1:- किसान अपनी फसलों की खरीद पर MSP गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं.. साथ ही ये भी मांग कर रहे हैं फसलों की कीमत स्वामीनाथन आयोगे की रिपोर्ट के आधार पर तय की जाए.
2:-हल्दी और गन्ने जैसी फसलों के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण बनाया जाए.
3:- किसानों और खेतिहर मजदूरों के सभी कर्जे माफ किये जाए.
4:- खेतिहर मजदूरों की मजदूरी हर महीने कम से कम 26 हजार रुपये तय किया जाए.
5:- भारत खुद को विश्व व्यापार संगठन (WTO) से बाहर करे. आयात शुल्क कम करें और भत्ता बढ़ाया जाए.
6:- 58 वर्ष से उपर के किसानों और खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये हर महीने की पेंशन दी जाए.
7:- फसल बीम के प्रीमियम का भुगतान सरकार करें, किसानों को नहीं देना पड़े.
8:- किसानों के भूमिअधिग्रहण के बारे में केंद्र ने राज्य सरकारों को जो सलाह दिया था उसे रद्द किया जाए.
9:- मनरेगा के तहत हर साल 200 दिन का रोजगार और रोज की मजदूरी 700 रुपये तय की जाए.

10:- पेस्टीसाइट्स, बीज और यूरिया अधिनियम में संशोधन किया जाए.
11:- संविधान की पांचवी सूची को लागू किया जाए.
12: – पिछले आंदोलन की सभी मांगे पूरी की जाए.

जरा जान लीजिए कि किसानों के पिछले आंदोलन की मुख्य मांगे क्या थीं

a)- लखीमपुर खीरी हत्या मामले में दोषियों को सजा दी जाए.
b) – पिछले आंदोलन में घायल हुए किसानों को कम से कम 10 काख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
c) – पिछले आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मामले दर्ज हुए थे उन्हे खारिज किया जाए.
d) – पिछले आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकारियों की मृत्यु हो गई उनके घर वालों को सरकारी नौकरी दी जाए.

Also Read: सच में ‘समंदर’ बनकर लौटे फडणवीस, जानिए 2014 की तुलना में क्यों खास रही उनकी यह शपथ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )