आगरा: बकरी पालने पर पड़ोसियों ने कर दी सिपाही की शिकायत, SSP ने भेजा नोटिस

यूपी पुलिस विभाग में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिसकी वजह से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगते हैं. ताजा मामला आगरा का है, जहां पुलिस लाइन स्थित आवास में रहने वाले एक सिपाही को एसएसपी ने नोटिस भेजा है. बुधवार को सिपाही एसएसपी के पास पहुंचा और उसने अपनी परेशानी उन्हें बताई. एसएसपी ने साफ कर दिया कि सरकारी आवास में बकरी पालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, डेंगू के डंक से पीड़ित सिपाही ने सरकारी आवास में बकरी पाल लीं क्योंकि उनसे किसी ने कहा कि बकरी का दूध पिया करो, प्लेटलेट्स बढ़ जाएंगे. जिसके बाद पुलिस लाइन में रहने वाले लोगों ने एतराज किया तो मामला एसएसपी तक पहुंच गया. सिपाही को नोटिस जारी हो गया.

नोटिस जारी होने के बीद बुधवार को सिपाही एसएसपी के सामने पेश हुआ. सिपाही ने बताया कि उसे व बेटे को डेंगू हुआ था, जिसके चलते उसने बकरियों को दूध के लिए पाला था. सिपाही ने प्रार्थना पत्र देकर कुछ दिन के बकरियां रखने की अनुमति मांगी. एसएसपी ने सिपाही से कहा कि उसकी सेहत ठीक नहीं है तो छुट्टी ले ले. बकरियां साथ ले जाए. जब पूरी तरह स्वस्थ हो जाए, ड्यूटी पर आए.

पहले भी कई पुलिसकर्मियों को मिला नोटिस

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने साफ तौर पर कहा कि सरकारी आवास में कोई बकरी, भैंस आदि पशु नहीं पालेगा. इससे लाइन में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को परेशानी होती है. यह पहला मौका नहीं है, जब पशु पालने पर किसी पुलिसकर्मी को नोटिस मिला है. पहले भी भैंस पालने वाले कई पुलिसकर्मियों को नोटिस मिल चुका है.

ALSO READ : मेरठ: SSP ने 2 सिपाहियों की सेवा समाप्त करने का दिया आदेश, 2 का गैर जोन में हुआ ट्रांसफर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )