अलीगढ़: पुलिस सुरक्षा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने निकली रूबी आसिफ खान, पूजा करने पर मिली है जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में अपने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री रूबी आसिफ खान (Rubi Asif Khan) ने पुलिस सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की तो मेरे खिलाफ मौलानाओं के फतवे जारी हो गए हैं कि ये हिंदू बन चुकी है। भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि मेरे परिवार को जिंदा जलाकर मार देने की धमकी मिलने लगी।

वह बताती हैं कि घर से बाहर निकलेने पर लोग कमेंट करते हैं। मुझे इनके फतवों से डर नहीं लगता है। मैंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की, थाने से कोई न काई मेरे घर के बाहर रहता है। रूबी खान के गणेश पूजन करने पर उन्‍हें इस्‍लाम विरोधी बताया था। कुछ लोगों द्वारा उन्‍हें धमकी भी दी गई थी। इसके बाद से प्रशासन ने उन्‍हें सुरक्षा उपलब्‍ध करा दी थी।

Also Read: अलीगढ़: साथियों संग पहुंचे मो. नईम ने मंदिर में किया पेशाब, विरोध करने युवकों को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

बता दें कि थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी बीजेपी महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा बाजार से खरीद कर लाईं और अपने घर में स्थापित किया था।

रूबी आसिफ खान ने कहा था कि भगवान श्री गणेश में उनकी आस्था है, इसलिए उन्होंने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की। रूबी के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है। मेरी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से है। वह सारे धर्म मानती है।

Also Read: प्रयागराज: नागवासुकी मंदिर के पास गंगा में नाव पर की थी हुक्का-मीट पार्टी, पुलिस ने हस्सान व आसिफ को किया गिरफ्तार

आसिफ खान ने बताया कि उनकी बीवी चाहती हैं कि हिंदू- मुस्लिम सब एक होकर सारे त्यौहार मनाए। कोई भेदभाव किसी में ना रहे। यह सब उनकी आस्था है और हमारी भी आस्था है। गणेश जी को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है और आठवें दिन विसर्जन करने ले जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )