UP में ‘बाबा के बुलडोजर’ का खौफ!, सपा विधायक महबूब अली ने खुद ही तुड़वा दिया अपना अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का खौफ इस कदर अपराधियों और माफियाओं के बीच में बैठ गया है कि मात्र नोटिस मिलने पर ही खुद ही अपना अवैध निर्माण ढहा रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अमरोहा विधायक महबूब अली (Mehboob Ali) ने अपने ही आवास के आगे हुए अवैध कब्जे को खुद ही तुड़वा दिया. बता दें कि नगर पालिका का सपा विधायक (SP MLA) के आवास पर नोटिस चस्पा की थी. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था.

नगर पालिका प्रशासन ने किया था नोटिस चस्पा
दरअसल, 8 जून को नगर पालिका प्रशासन ने उनके आवास के बाहर अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस चस्पा किया था. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. प्रशासन के इस नोटिस में आदेश नहीं मानने पर FIR दर्ज करने के साथ ही अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई थी.

दरअसल, विधायक महबूब अली का आवास मुहल्ला दानिशमंदान में है. सदर विधायक के गेट के बाहर निकले नाले पर उन्होंने अतिक्रमण कर रखा था. जिसे लेकर नगर पालिका की तरफ से नोटिस चस्पा किया गया था. इस नोटिस के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. लेकिन विधायक द्वारा खुद अतिक्रमण हटा लेने से नगर पालिका प्रशासन ने राहत की सांस ली.

तीन दिन में अतिक्रमण हटाने की कही गई थी बात
बता दें कि अमरोहा जिला प्रशासन ने गत एक जून से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रखा था. नोटिस के बाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा था. नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि सदर विधायक को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने खुद ही अतिक्रमण को हटवा दिया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है और दूसरे लोगों के लिए भी नजीर है.

Also Read: UP में पत्थरबाजों पर चल रहा बुलडोजर, रूकवाने के लिए SC पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिंद, की ये मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )