Photo Lab ऐप ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम, इतने सारे Filters देख हो जाएंगे हैरान

टेक्नोलॉजी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक न एक ऐप अपडेट होते ही रहते हैं जो प्लेटफार्म पर खूब चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों भी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर कुछ ऐसी ही फोटोज देखने को मिल रहीं हैं, जो रंग-बिरंगे और आकर्षक फिल्टर्स के साथ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. दरअसल, यह फोटो लैब ऐप का कमाल है, जो तस्वीरों को बेहद आकर्षक और अलग बना देता है. आपको बता दें कि इस ऐप की इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मची हुई है और इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह ऐप एंड्रॉयड के साथ आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. इसे गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.


Technology: For these 5 reasons you should try Photo Lab App at least once  কী ভাবে জনপ্রিয়তার শীর্ষে Photo Lab? এই ৫ কারণে মুগ্ধ হতে পারেন আপনিও!

खूब पसंद आ रहा लोगों को ऐप-


इस ऐप की खास बात यह है कि यह अपने यूनिक फीचर की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है जो देशभर में लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. यह ऐप भी शानदार फोटो एडिटिंग टूल्स और फिल्टर्स से लैस है. इस ऐप में 900 से अधिक तरह के फोटो इफेक्ट्स मौजूद हैं यानी अपनी तस्वीरों को मन चाहा रूप दे सकते हैं. इसमें एक कार्टून लुक वाला फिल्टर है, जिसे यूजर इन दिनों ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके साथ फोटो फ्रेम, एनिमेटेड इफेक्ट्स आदि जैसे टूल्स भी मौजूद हैं. इसमें न्यूरल आर्ट स्टाइल है, जिसकी मदद से फोटो को कुछ ही सेकंड में आर्टवर्क में कंवर्ट किया जा सकता है. इसमें पहले से 50 तरह से स्टाइल सेट आते हैं. इसके अलावा, रियलिस्टक फोटो इफेक्ट्स में सेंड इफेक्ट्स आदि के साथ तस्वीरों को अलग लुक दे सकते हैं. अगर फोटो को कार्टून में कंवर्ट करना चाहते हैं, तो फिर आपको ऐप में एआई कार्टून पोर्ट्रेट पर टैप करना होगा. यहां पर बेहद आसानी से फोटो के लुक को चेंज कर सकते हैं. इसके साथ अलग-अलग इफेक्ट्स जोड़ना चाहते हैं, तो फिर आपको प्लस साइन वाले आइकन पर टैप करना होगा. इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर्स, टेक्स्ट और इफेक्ट्स मिल जाएंगे.


Also Read: Google Pay पर बिना RBI की मंजूरी के वित्तीय लेनदेन की सुविधा देने का आरोप, कोर्ट पहुंचा मामला


वैसे तो यह ऐप फ्री है, लेकिन इसे फ्री वर्जन में यूजर को केवल बेसिक फीचर्स ही मिलते हैं. अगर आप बेहतर फीचर या फिर फोटो के साथ वाटरमार्क नहीं चाहते हैं, तो फिर प्रीमियम वर्जन को ट्राई कर सकते हैं. हालांकि प्रीमियम वर्जन का 3 दिनों का फ्री ट्राइल भी ले सकते हैं. इसके बाद आपको 320 रुपये का भुगतान करना होगा. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन में मौजूद मीडिया फाइल और कैमरा एक्सेस की परमिशन देनी होगी. इस तरह के फीचर्स के लिए हाल ही में एडोब द्वारा लॉन्च किए गए फोटोशॉप कैमरा ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.


Also Read: लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )