दो दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए पैसे निकाल लें ATM से

अगर आपको बैंक का कोई काम है या फिर एटीएम से पैसे निकालने हैं तो जल्दी काम निपटा लीजिए क्योंकि आने वाले दो दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं।

 

Related image

 

उत्तरांचल बैंक एम्प्लाइज यूनियन के संयोजक जगमोहन मेहंदीरत्ता ने बताया कि, देशभर के सभी बैंक 2 और 3 सितंबर को बंद रहेंगे। चार और पांच सितंबर को आरबीआई के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे।

 

Image result for no cash in atm

 

दो सितंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। वहीं तीन सितंबर सोमवार को जन्माष्टमी के चलते देश भर के कई राज्यों में अवकाश रहेगा। इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 

Also Read : विश्व हिन्दू परिषद ने कराया था धर्मपरिवर्तन, मद्रास हाईकोर्ट ने ठहराया जायज

 

अधिकारियों का कहना है कि, मंगलवार को दो दिन बाद बैंक खुलने से बैकलॉग भी रहेगा। इसलिए लेन देन के अलावा चैक क्लीयरेंस आदि के काम में देरी हो सकती है। ऐसे में अगर पहले ही काम करवा लिया जाए तो परेशानी से बचा जा सकता है।

 

Also Read : बेजुबानों को संतान बनाकर कुर्बान कर रहे उनके लिए अपना जीवन

 

वहीं बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आरबीआई से बैंकों को होने वाली करेंसी की आपूर्ति व किसी भी तरह का भुगतान नहीं होगा। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी एटीएम से पैसे निकालने वालों को आएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )