UP: महिला जेल के लिए राज्यपाल को भेंट की गईं सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, आनंदी बेन पटेल ने Big Alfa के प्रयासों को सराहा

आज महिलाएं अपनी स्वच्छता के साथ समस्याओं का सामना कर रही हैं. बिग अल्फा एलएलपी (Big Alfa LLP) ने इस बात को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की अच्छी हाइजीन को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा कदम उठाया है. कंपनी ने सोमवार को यूपी की महिला जेल के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की दो इकाईया़भेंट की है. इस मौके पर रवि पांडे (Ravi Pandey), वरिष्ठ प्रबंधक बिग अल्फा एलएलपी और रेनड्रा सक्सेना, आईटी प्रमुख बिग अल्फा एलएलपी ने से मुलाकात की.

वहीं इस मुलाकात के दौरान गवर्नर को बिग अल्फा की तरफ से दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई. कंपनी की तरफ से रवि पांडे (Ravi Pandey) ने राज्यपाल को सूचित किया कि बिग अल्फा वर्तमान में आईटी, डिजिटल मार्केटिंग और सरकारी परामर्श के क्षेत्र में विशेष रूप से एमएसएमई और स्टार्टअप को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.

राज्यपाल ने कंपनी के प्रतिनिधियों को बताया कि कई एसएचजी और स्टार्ट अप अपने उत्पादों को बाजार में बेचने की समस्या का सामना कर रहे हैं. उत्पादक और उपभोक्ता के बीच की खाई को पाटना होगा. उन्होंने एसएचजी, एफपीओ और स्टार्टअप्स को प्रदान की जाने वाली मार्केटिंग और बिक्री सहायता के बारे में पूछताछ की.

रवि पांडेय ने राज्यपाल से कहा कि बिग अल्फा सूक्ष्म क्षेत्र में न केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर रहा है बल्कि इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप को विपणन और बिक्री सहायता भी प्रदान कर रहा है. बिग अल्फा ने एसएचजी और स्टार्टअप को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए ई काउंसिल के गठन का भी प्रस्ताव रखा ताकि वे आसानी से बाजार तक पहुंच सकें.

बिग अल्फा ने बताया कि उनका एलएमए, आईआईए, सैपियो एनालिटिक के साथ समझौता ज्ञापन है और एमएसएमई क्षेत्र और सूक्ष्म क्षेत्र कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रचार में सक्रिय रूप से काम करने के लिए आईआईआईएम लिमिटेड के साथ राज्य भागीदार घोषित किया गया है.

कंपनी की तरफ से बताया गया कि यूपी के विभिन्न जिलों जैसे गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, अलीगढ़ आदि में एलईडी मेकिंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा बिग अल्फा कच्चे माल की आपूर्ति और एसएचजी से तैयार उत्पादों की बायबैक सुविधा भी प्रदान करते हैं.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बिग अल्फा के प्रयासों को लाभकारी पाया और इसके लिए बिग अल्फा का मूल्यांकन किया. उन्होंने बिग अल्फा की सेवाओं और गतिविधियों का डीएम अभिषेक प्रकाश से परिचय कराया. उन्होंने डीएम को एसएचजी और स्टार्टअप द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री और विपणन को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बिग अल्फा को एसएचजी और स्टार्टअप उत्पादों को बाजार प्रदान करने और उनकी पहुंच को अधिकतम करने के लिए अपने विचारों और प्रयासों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया. राज्यपाल ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संयुक्त प्रयासों से निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान मिलेगा.

Also Read: ‘दूसरा निकाह करना है तो BJP को हराओ’…सपा सांसद ने मुसलमानों को दिखाया समान नागरिक संहिता का खौफ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )