छठ महापर्व पर UP में अवकाश का ऐलान, CM योगी ने जिलों के DM पर छोड़ा फैसला

छठमहापर्व पर जनभावना को देखते हुए सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 10 दिसंबर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का ऐलान किया है। दरअसल, सीएम योगी ने कहा है कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, वहां के जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। यह भी कहा कि कार्तिक महीने में जिन जिलों में बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, वहां भी जिलाधिकारी छुट्टी कर सकते हैं।

डीएम लेंगे फैसला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों समेत मंडल व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा और आवश्यकता के अनुरूप निर्णय लेकर छठ पर अवकाश के संबंध में आदेश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा सभी को शुभकामनाएं दी हैं। राज्य सरकार ने अभी तक छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा था।

प्रशासन करेगा सभी इंतजाम

वीडियो कॉन्फ्रेंस के समय उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक माह के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल सहित जनसुविधाओं के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं। इस संबंध में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तैयारी की जाए।

Also Read: यूपी: बिजली सप्लाई में आने वाली परेशानियों को तुरंत सही करें कपनियां, ऊर्जा मंत्री का सख्त आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )