CM योगी ने रामपुर में ATS मुख्यालय बनाने को दी मंजूरी, बढ़ेगी जिला पुलिस की ताकत

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद में पुलिस की ताकत बढ़ने वाली है। यहां एटीएस का मुख्यालय (ATS Headquarters) बनाने को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। मुख्यालय बनने के बाद यहां एटीएस कमांडो तैयार होंगे। वहीं, सहारनपुर में भी एटीएस मुख्यालय के लिए जमीन दी गई है। एटीएस के लिए सहारनपुर में सिंचाई विभाग 28 एकड़ की जमीन दे रहा है। वहां भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

एटीएस मुख्यालय के लिए किया गया था जमीन का सर्वे

एटीएस के ये कमांडो रामपुर जिले में और आसपास होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। जिले में पहले से एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) गठित है, जो पुलिस अधीक्षक के अधीन रहता है। इसके द्वारा जिले में होने वाले बड़े अपराधिक मामलों का पर्दाफाश किया जाता है।

Also Read: योगी कैबिनेट में 24 अहम प्रस्ताव पास, गाजियाबाद-मेरठ में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मंजूरी, पुराने महलों को हेरिटेज होटल में बदलेगी सरकार

पिछले कुछ समय से यहां एटीएस मुख्यालय खोलने की कवायद चल रही थी। इसके लिए जमीन का सर्वे किया गया था। रिपोर्ट भी शासन को भेजी गई थी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बैठक में रामपुर में एटीएस मुख्यालय खोले जाने को मंजूरी दे दी गई। इसकी जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

एसपी ने कहा- बढ़ेगी हमारी ताकत

एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार द्वारा एटीएस को गठित करने का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध कानूनी कर्रवाई करना है। जिले में एटीएस मुख्यालय बनने से निश्चित रूप से हमारी ताकत बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि एटीएस मुख्यालय बनाने के लिए पहले सर्वे कर रिपोर्ट यहां से भेजी जा चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )