CM योगी ने सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

देशभर में मकर संक्राति (Makar Sankranti) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. संगम नगरी प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक हर जगह श्रद्धालुओं की स्नान के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद परंपरा के अनुसार महायोगी गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने समस्त देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी.

सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व जगत पिता सूर्य के प्रति आस्था का महापर्व है. शिव अवतारी बाबा गुरु गोरखनाथ सभी का कल्याण करें और हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. उन्होंने कहा कि वैसे तो कल से ही श्रद्धालु बाबा को खिचड़ी चढ़ा रहे है. आज लाखों की संख्या में लोग बाबा को अपनी आस्था की खिचड़ी चढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में मकर संक्रांति का विशिष्ट पर्व विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. सीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए मकर संक्रांति और खिचड़ी का पर्व मनाने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत में मकर संक्रांति विभिन्न रूपों में मनायी जाती है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में इसे खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण हो जाते हैं. उत्तरायण को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है.

मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की राशि में हुआ परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का द्योतक है. यह सर्वविदित है कि प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतना एवं कार्यशक्ति में वृद्धि होती है. इसलिए पूरे भारतवर्ष में इस अवसर पर लोग विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना करते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों एवं सरोवरों में स्नान, पूजा-अर्चना तथा दान का विशेष महत्व है.

Also Read: Makar Sankranti 2023: जानिए क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और पौराणिक कथा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )