खुशखबरी! 100 दिनों में 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गृह विभाग को 100 दिनों का कार्य सौंपा है। सीएम योगी ने कहा कि पूरी कार्ययोजना तैयार करें, प्राथमिकताएं सेट करें और तेजी से कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, हर थाने के स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और मिशन शक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर भी अहम लक्ष्य अधिकारियों को सौंपा है। सीएम योगी ने कहा है कि अगले 100 दिनों में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती (Recruitment of 10 thousand policemen) सुनिश्चित की जाए।

दरअसल, सीएम योगी ने पहले ही ट्वीट कर घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। अब 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की नई बात सामने आई है।

Also Read: एक्शन मोड में CM योगी: महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने का UP पुलिस को आदेश, फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड

सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें भविष्य की पूरी कार्ययोजना पर समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीएम योगी ने फूट पेट्रोलिंग बढ़ाने, पीआरवी-112 की पेट्रोलिंग नियमित रूप से प्रभावी ढंग से संचालित करने, ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने के साथ ही पुलिस थानों में स्वच्छ वातावरण बनाने आदि पर जोर दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा सीएम ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध सम्पत्तियों का ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण करने के आदेश दिए।

Also Read: UP में संचारी रोग नियंत्रण के लिए हर दरवाजे पर दस्‍तक देगी टीम, 2 अप्रैल से शुरू हो रहे अभियान की सिद्धार्थनगर से होगी शुरूआत

यही नहीं, सीएम ने कहा कि खनन, शराब, पशु, वन, भूमि माफियाओं समेत किसी भी पेशेवर अपराधी के प्रति रियायत न बरती जाए। सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की स्थापना का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए। एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्यवाही की जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )