CM योगी की अफसरों को दो टूक, बोले- दलालों को सरकारी दफ्तरों से रखें दूर, हर ऑफिस में मूवमेंट रजिस्टर जरूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी है कि दलालों (Brokers) को सरकारी दफ्तरों से दूर रखें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य वही करेगा, जिसे वह काम आवंटित है। ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ सरकारी कार्मिक बाहरी लोगों को अनधिकृत रूप से यह अधिकार दे रहे हैं। ऐसी हर घटना संज्ञेय अपराध मानी जाएगी। सीएम योगी ने हर कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर (Movement Register) अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया है, जिसमें अधिकारी व कर्मचारी के दफ्तर में आने व जाने का विवरण दर्ज किया जाएगा।

दरअसल, बुधवार की शाम मंडल से लेकर तहसील स्तर तक के प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रदेश के समग्र विकास और राज्य की छवि बदलने में फील्ड में तैनात अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें। जनता की संतुष्टि ही उनके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा।

Also Read: UP: ड्यूटी के बजाय लंदन घूम रहीं थीं IPS अधिकारी, CM योगी ने कर दिया सस्पेंड

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी और बीडीओ से लेकर तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष, सीओ आदि, सभी अपनी तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। सरकारी मकान है तो वहां रहें या किराये का आवास लें, लेकिन रात में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारी तहसील/ब्लाक/सर्किल का देर रात भी आकस्मिक निरीक्षण करते रहें।

मुख्यमंत्री का जोर समय की पाबंदी पर भी था। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय समय से खुलें। सभी अधिकारी व कार्मिक समय से कार्यालय आएं और जाएं। अधिकारियों को उन्होंने कैंप कार्यालय संचालित करने की प्रवृत्ति बंद करने की नसीहत दी। कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा। योगी ने कहा कि जनहित से सीधे जुड़े कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन एक घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए तय है। इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलें, उनकी शिकायतें/समस्याएं सुनकर गुण-दोष आधार पर निस्तारण करें।

Also Read: CM योगी की सख्ती का दिखने लगा असर, धार्मिक स्थलों से उतर गए 6031 लाउडस्पीकर, 29 हजार की आवाज हुई धीमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास की दृष्टि से हर जिला अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बढ़ाने की कार्ययोजना बनाए। हर जिला अपनी आय वृद्धि की नियमित समीक्षा करे और पर्यटन व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास करे। सीएम योगी ने जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद-संपर्क बनाए रखने, उनके सुझावों पर ध्यान देने व पत्रों का त्वरित निस्तारण करने की नसीहत दी। फोन रिसीव न कर पाने पर काल बैक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर सरकारी अधिकारी को इसका अनुपालन करना होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )