कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, सीएम योगी ने विदेश से आए लोगों की जांच का दिया आदेश

ब्रिटेन में कोरोना वायरस की दूसरी स्ट्रेन की शुरुआत हो गई है। भारत में भी इसके कई मरीज पाए गए हैं। हाल ही में यूपी के कई जिलों में भी नई स्ट्रेन के लक्षण वाले मरीज मिले हैं। जिसके चलते अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यूके, फ्रांस, और अन्य देशों से यदि कोई आता है, तो उसकी जांच होना अनिवार्य है।


यूपी में टेस्टिंग का सिलसिला जारी

जानकारी के मुताबिक, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो मेरठ में लंदन से लौटे 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन तीनों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने की आशंका है। हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन से यूपी पहुंचे 79 लोगों का लखनऊ में कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। फिलहाल इनमें 50 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और बाकी 29 की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।


बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से ही यूपी सरकार अलर्ट है। सीएम ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा मीटिंग के दौरान साफ तौर पर ये कहा कि टीम गठित कर इस संबंध में फोकस्ड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाए और इन देशों से आए लोगों को क्वारंटीन कर इनकी जांच कराई जाए। नोडल अधिकारीगण संबंधित जिलों का भ्रमण कर वहां पर कोविड-19 के नियंत्रण के संबंध में की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग करें।


सीएम ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ ये भी कहा है कि, ”यूके और फ्रांस सहित अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया रूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए।” यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियां, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे।


आगे उन्‍होंने ये भी कहा- वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कोविड वॉर्ड का नियमित राउण्ड लिया जाए। कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जन जागरूकता के प्रयास भी निरंतर किए जाएं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )