गाजियाबाद में सिलेंडर फटने की घटना का CM योगी ने लिया संज्ञान, DM व पुलिस अफसरों को युद्धस्तर पर राहत कार्य कराने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में लोनी इलाके के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के दबे होने की सूचना है। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है।

राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने के निर्देश

सीएम योगी ने गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी के बबलू गार्डन में मंगलवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Also Read: UP में ITI स्टूडेंट्स के लिए रोजगार का पिटारा खोलेगी योगी सरकार, तैयार की प्रमोशन एंड प्लेसमेंट पॉलिसी

बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )