अमरोहा: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर बीवी का उत्पीड़न, हशमत ने मारपीट कर घर से भगाया, दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में निकाह के पांच महीने बाद ही बीवी-शौहर में मतभेद शुरू हो गए। दोनों के बीच कहासुनी की जानकारी पर महिला के ससुराल वाले भी हस्तक्षेप करने लगे। इसकी वजह थी दहेज में मोटरसाइकिल न मिलना। शौहर ने पत्नी से एक लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। दहेज को लेकर हुए विवाद की वजह से सात महीने के भीतर ही तलाक (Triple Talaq) हो गया। अब इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर माफी निवासी अली हसन की बेटी हाजरा की शादी 6 मार्च 2022 को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव फौंदापुर निवासी हशमत के साथ हुई थी। मायके वालों ने शादी में काफी दान दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल में हाजरा पर मायके से बाइक व एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाता था। विरोध करने ओर मारपीट की जाती थी।

Also Read: कन्नौज: आरिफ ने अमित बनकर युवती को दिया रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा, फिर होटल ले जाकर किया रेप, अब बना रहा धर्मांतरण का दबाव

वहीं, बीते 14 अगस्त को हाजरा को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद पीड़िता मायके में आकर रहने लगी। कई बार रिश्तेदारों के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि दो अक्‍टूबर को पति हशमत, जेठ अहमद व जेठानी मतिना बेगम सुलह के नाम पर घर आ गए और यहां दहेज की मांग दोहराई।

वहीं, इसका विरोध करने पर हशमत ने पत्नी हाजरा को तीन तलाक दे दिया। बाद में तीनों लोग वहां से चले गए। पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में तीनों आरोपितों पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। एसओ रमेश सहरावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )