उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जनपद में पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से भागा 50 हजार का इनामी बदमाश मनोज उर्फ उत्तम शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। वहीं, बीते सात सालों में अब तक प्रदेश में 201 अपराधी (201 Criminal) एनकाउंटर में मारे गए हैं। सीएम योगी के लिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था बड़ा मुद्दा रहा है। वह कानून से खिलवाड़ करने वाले कुख्यातों को खुली चेतावनी देते रहे हैं।
प्रदेश में हुए 12,509 एनकाउंटर
20 मार्च 2022 से अब तक प्रदेश में 12,509 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 201 अपराधी मारे गए हैं। वहीं, पुलिस ने 26,280 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 6,639 अपराधी मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी भी हुए। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अबतक सबसे ज्यादा 65 बदमाश मेरठ जोन में ढेर हुए हैं। वहीं, मथुरा में महिला से दुष्कर्म व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मनोज उर्फ उत्तम के मारे जाने के साथ ही आगरा जोन में पुलिस एनकाउंटर में ढेर बदमाशों की संख्या 17 पहुंच गई है।
Also Read: UP: भीषण गर्मी को लेकर CM योगी का निर्देश, कहा- अनावश्यक बिजली कटौती न करें, तुरंत सही कराएं फाल्ट
बदमाशों से लोहा लेते हुए गई 17 पुलिसकर्मियों की जान
वहीं, बदमाशों से मुकाबले में अब तक 17 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए हैं। जबकि 1,557 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। योगी सरकार 2.0 की बात की जाए तो अब तक पुलिस मुठभेड़ में 43 बदमाशों का खात्मा हुआ है। डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, यूपी पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों से डटकर मुकाबला करती है। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर भी पुलिस बिना डरे उनका जवाब देती है। इस दौरान पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। बदमाशों से मुकाबला करते हुए 17 पुलिकर्मी बलिदानी हुए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)