UP के फतेहपुर में गहरी मिलीं धर्मांतरण गिरोह की जड़ें, उमर गौतम के पैतृक गांव में 2 हिंदू बन गए मुसलमान

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धर्मांतरण कराने वाला गिरोह (Conversion Gang) लगातार सक्रिय है। इसके सबूत लखनऊ से गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम (Maulana Umar Gautam) के पैतृक गांव पंथुआ से मिले हैं। उमर गौतम फतेहपुर (Fatehpur) जिले के पंथुआ मजरे रमवा गांव का निवासी है। उसने 1984 में इस्लाम कबूल कर लिया और ठाकुर श्याम सिंह से उमर गौतम बन गया। पता चला है कि श्याम सिंह उर्फ उमर गौतम के धर्मांतरण के बाद पंथुआ गांव के ही 2 और लोगों द्वारा इस्लाम कबूल कर मुस्लिम बनने की बात सामने आई है।


पंथुआ का विजय मौर्या बन गया मुस्लिम


हालांकि, इन दोनों को मुस्लिम धर्म की तरफ ले जाने में उमर गौतम की भी कोई भूमिका थी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही रने वाला विजय उर्फ विज्जे मौर्या पुत्र रामा मौर्या कुछ सालों पहले फतेहपुर के एक होटल में काम करने के लिए गया हुआ था। एक दिन जब वह गांव पहुंचा तो उसने खुद के मुस्लिम धर्म अपनाने की बात बताई, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे काफी समझाया और फिर से हिंदू धर्म में आने की बात कही। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसने फतेहपुर में ही किसी तलाकशुदा मुस्लिम महिला से शादी कर ली थी।


Also Read: अब प्रयागराज में सामने आया धर्मांतरण का मामला, हिंदू से मुसलमान बनी इंजिनियरिंग की छात्रा ज्योतिका राय, जांच में जुटीं एजेंसियां


विजय के बारे में उसके चचेरे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर एक मुस्लिम महिला से शादी कर ली है। वह कभी-कभी गांव आता जाता है। परिवार के लोग उससे अब कोई मतलब नहीं रखते हैं। उनसे जब यह जानने की कोशिश की गई कि किन लोगों के प्रभाव में आकर विजय ने मुस्लिम धर्म अपनाया तो वे इसकी जानकारी नहीं दे पाए।


गांव के ही खेल्लन पाल ने भी कराया धर्म परिवर्तन


इसी तरह पंथुआ के ही रहने वाले 35 वर्षीय खेल्लन पाल पुत्र रामधनी पाल के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पहले खेल्लन एक दिन कुर्ता पायजामा और टोपी पहनकर गांव आया और उसने बदताया कि वह अब मुस्लिम बन गया है। इसके बदले में उसे रुपए भी मिले हैं। लेकिन खेल्लन ज्यादा दिन तक मुस्लिम नहीं रहा, वह करीब तीन महीने के बाद ही टोपी पायाजामा आदि किसी को दे आया था। वर्तमान में खेल्लन अब कानपुर मे कहीं रह रहा है और किसी कांटा बांट की दुकान में काम करता है।


Also Read: UP की जेल में सक्रिय मिला धर्मांतरण गिरोह!, केस में मदद का लालच देकर हत्यारोपी को बनाया मुसलमान, पैरोल पर छूटकर ग्रामीणों को कबूलवाने लगा इस्लाम तब खुली पोल


ग्रामीणों के मुताबिक, वह मनमौजी स्वभाव का व्यक्ति था। अब वह पूरी तरह से हिंदू ही है और शादी करने के बाद कानपुर में रहनकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। गांव में उसने अपने हिस्से का घर भी बेच दिया है। पंथुआ का खेल्लन, जो कुछ महीनों को लिए मुस्लिम बना था, ऐसा करने के लिए उसे पैसे दिए गए थे।


फतेहपुर में फैला है उमर गौतम का नेटवर्क


नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उमर गौतम के प्रभाव में अंदौली, हंसवा, हथगाम, खागा, सनगांव आदि के कई पैसे वाले मुस्लिम धर्म के लोग रहे हैं। इन लोगों के माध्यम से अंदर ही अंदर पूरे जिले में धर्मांतरण का खेल चलता रहा है। उमर गौतम जब भी गांव आया तो इलाके के रसूखदार मुस्लिम उसके साथ मौजूद रहते थे। ये लोग उमर के लगातार संपर्क में रहते थे।


Also Read: धर्मांतरण मामला: ATS को मिली 33 लड़कियों की लिस्ट, मौलाना उमर गौतम बोला- इस्लाम कबूल कराने की थी तैयारी


बता दें कि बीते सोमवार की रात एटीएस की एक टीम पंथुआ गांव पहुंची थी, जहां उसने उमर गौतम के परिजनों से बातचीत की थी। गुरुवार को भी एटीएस के आने की उम्मीद थी। सूत्रों की मानें तो एटीएस और पुलिस की टीमें जिले में उमर के लिंक खोजने में जुटी हैं। जल्द ही उसके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा सकती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )