उज्जैन: मोहर्रम पर ताजिया उठाने के दौरान लगे भारत विरोधी और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 4 गिरफ्तार, Video वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में मोहर्रम (Muharram) के लिए जुटी भीड़ द्वारा देश विरोधी नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाना खारा कुआं में मोहर्रम से एक दिन पहले ताजिया भ्रमण के दौरान भीड़ ने देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए। इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार लिया है, जबकि 10 की पहचान की गई है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। इन सभी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने किसी भी प्रकार के जुलूस या फिर रैली आदि निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। घटना गुरुवार देर रात की है। शहर के गीता कॉलोनी में मोहर्रम का ताजिया उठ रहा था। इस दौरान यहां भारी भीड़ जुटी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवकों द्वारा मोहर्रम का घोड़ा निकालने की मांग की जा रही थी। प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भीड़ ने शामिल कुछ युवकों ने देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।


उधर, नारेबाजी की सूचना मिलते ही एएसपी अमरेंद्रसिंह और एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और देश विरोधी नारे लगा रहे लोगों को वहां से तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग और क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है, जिसमें से चार पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Also Read: बरेली: DJ जब्त करने पर पुलिसकर्मियों से भिड़े ताजियेदार, भीड़ ने चौकी घेरकर किया हंगामा, भारी फोर्स के साथ पहुंचे CO


एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जांच जारी है। अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि युवकों द्वारा तालिबान से संबंधित नारे नहीं लगाए जा रहे थे। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की है। आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )