गोरखपुर में मित्र कुंभ के मरीजों के नेत्र ऑपरेशन शुरू

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित विश्व के सबसे बड़े चिकित्सा शिविर “नेत्र कुंभ 2025” में चयनित मरीजों के ऑपरेशन गोरखपुर में शुरू हो गए हैं। इस पहल के तहत पूरे भारतवर्ष के 250 से अधिक अस्पतालों से संपर्क कर मरीजों की सुविधानुसार उनके नजदीकी अस्पतालों में निशुल्क नेत्र सर्जरी कराई जा रही है।

गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय को मरीजों ने विशेष रूप से ऑपरेशन के लिए चुना है। इस उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता का महत्वपूर्ण योगदान है। इस पहल से यह सिद्ध हो रहा है कि सरकार आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

Sambhal Violence: Also Read वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साजिश, मोहम्मद गुलाम ने बताया पूरा प्लान…
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सकों और नेत्र कुंभ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौरसिया, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान यादव, सक्षम के प्रांत सचिव एवं गोरक्ष प्रांत नेत्र कुंभ प्रभारी रमाकांत, सक्षम के कोषाध्यक्ष फिरंगीलाल, प्रांत अध्यक्ष शिव शंकर शाही सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मरीजों के ऑपरेशन की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि मरीजों को हर संभव सुविधा और सहायता दी जाए ताकि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Also Read इन यूजर्स को फ्री मिल रहा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन,ऐसे करें चेक
मरीजों को उनके नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ऑप्टोमेट्रिस्ट से अपनी जांच करवानी होगी। इसके बाद, मरीजों को जिला चिकित्सालय गोरखपुर लाकर उसी दिन ऑपरेशन किया जाएगा और शाम को दवा, लेंस और चश्मा देकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जो मरीज शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, तारामंडल में अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहेंगे, वे सुबह वहां पहुंचकर अपनी पूरी जांच करा सकते हैं। डीएम कार्डियोलॉजी डॉ. बाल गोविंद द्वारा मरीजों की कार्डियक फिटनेस जांच की जाएगी, ताकि कोई स्वास्थ्य संबंधी जटिलता न हो।

नेत्र सर्जरी एक अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसमें सतर्कता और सटीकता आवश्यक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मरीजों का ऑपरेशन करने से पहले ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय और गुर्दे की संपूर्ण जांच की जाएगी। इस विस्तृत स्क्रीनिंग प्रक्रिया से ऑपरेशन में शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी संभावित जटिलता को रोका जाएगा।

Also Read गोरक्षनगरी में होगा देश का पहला धार्मिक और आध्यात्मिक फिल्म महोत्सव, 50 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
गोरखपुर में इस पहल के तहत 500 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन किए जाने की संभावना है। वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे नेत्र कुंभ को 10 दिन तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

जो भी व्यक्ति प्रयागराज के नेत्र कुंभ में अपनी आंखों की जांच कराएगा, उसे दवा और चश्मा तुरंत निशुल्क दिया जाएगा। यदि किसी मरीज को ऑपरेशन की जरूरत होगी, तो उसकी सहमति के अनुसार उसके पसंदीदा जिले और अस्पताल में पूरी तरह निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।

Also Read हेरिटेज गलियारे में 12.50 मीटर चौड़ी ही बनेगी सड़क, व्यापारियों को चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष का आश्वासन
गोरखपुर में शुरू हुआ यह नेत्र ऑपरेशन अभियान नेत्र कुंभ 2025 की सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान समाज के हर वर्ग के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे हजारों लोग नई रोशनी के साथ अपना जीवन आगे बढ़ा सकेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं