भारतीय ट्रेनों में मिलेंगी एयरप्लेन जैसी सुविधायें, बेहतरीन सर्विस के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी IRCTC

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देगी. ज्यादातर रेल यात्रा करने वालों की शिकायत रहती है कि रेल कर्मचारी, खासकर आईआरसीटीसी के कैटरिंग स्टॉफ (Catering Staff) का व्यवहार ठीक नहीं होता है. कई बार यात्रियों के संग मारपीट की भी खबर सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब इन कैटरिंग स्टॉफ के ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है. वहीं, भारतीय रेलवे इसके लिए प्रीमियम ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस के कैटरिंग और पैन्ट्री स्टॉफ को ट्रेनिंग देकर यात्रियों को एयरप्लेन (Airplane) जैसी सेवा का अनुभव कराना चाहती है.


Also Read: ट्रेन में खाने का बिल न दें वेंडर तो पैसा भी न दे यात्री, रेल मंत्री ने लागू किया No Bill No Payment का नियम


बता दें इन स्टॉफ को पूरी तरह प्रोफेशनल बनाया जाएगा. स्किल इंडिया के तहत ‘सक्षम’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इस प्रोजेक्ट का मकसद ही इन स्टॉफ को प्रोफशनल ट्रेनिंग देना है. ट्रेनिंग के दौरान इन कर्मचारियों को सेंटर भी बुलाया जाएगा.


Also Read: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अब मिलेगा BS-6 पेट्रोल-डीजल, यूपी के इन 8 जिलों में मिलना शुरू


मिली जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने पहले चरण में फिलहाल 2000 कैटरिंग स्टॉफ को ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. ये स्टॉफ मुख्य रूप से पैन्ट्री और कैटरिंग डिपार्टमेंट से होंगे और इनका सीधा संपर्क यात्रियों से होता है. ट्रेनिंग के दौरान इन्हें यह सिखाया जाएगा कि यात्रियों से किस तरह बात करनी है और क्या-क्या अन्य नियमों को ध्यान में रखना है.


Also Read: पेट्रोल की दरों में लगातार दूसरे दिन कटौती, डीजल के दाम 8 दिन से स्थिर


उधर, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन स्टॉफ को सिखाया जाएगा कि हमेशा यूनीफॉर्म पहनना है, जिस पर नाम होना चाहिए. हाथ में ग्लब्स लगे हों. जब ऑर्डर लेना हो या सर्व करना हो तो पैसेंजर्स से अच्छे से बात करनी है. अगर कोई पैसेंजर गुस्सा भी हो जाता है तो किस तरह मामले को सुलझाना है. ऐसे में अब उम्मीद है कि रेलवे में भी यात्रियों को विमान से सेवा करने का अनुभव प्राप्त होगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )