फर्रुखाबाद : दो साथियों सहित सट्टा माफिया गिरफ्तार, 28 लाख रुपये व कई फोन बरामद

फर्रुखाबाद में लगातार पुलिस की टीमें अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं. जिसके क्रम में हाल ही में पुलिस ने सट्टा माफिया से 28 लाख रुपयों की नकदी बरामद की है. बताया जाता है जिले में अभी तक सट्टा कारोबार के इतिहास में किसी सटोरिए के पास इतने रुपए बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर ने सर्विलांस टीम के सहयोग से सट्टा माफिया को तलाश किया. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

छापेमारी में पैसा बरामद

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद पुलिस टीम ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खान निवासी राजू उर्फ इरशाद खां पुत्र नियाज मोहम्मद के घर पर छापा मारा. सट्टा लगाते समय मौके पर मोहल्ले के बक्कास पुत्र मोहम्मद सईद एवं मोहल्ला खड़कपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन को गिरफ्तार किया. पुलिस को मौके पर सट्टा कारोबार के 28,70,940 रुपए चार मोबाइल फोन एवं सट्टा पर्ची मिली है.

आगे भी चलता रहेगा अभियान

एसपी ने बताया कि इस दौरान सट्टा का कारोबार करने वाले 10 लोग भाग गए हैं जिनको पुलिस तलाश कर रही है.
इन सटोरियों के गिरोह का पंजीकरण कराकर उनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. अवैध सट्टा एवं जुआ कारोबारियों के पुलिस का गिरफ्तारी अभियान निरंतर जारी रहेगा. इसके साथ ही एसपी ने गुड वर्क करने वाली टीम के कार्यों की सराहना की है.

इनपुट – अभिषेक गुप्ता

Also Read : कानपुर : गोकशी में शामिल फरीद और सलीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, CP ने पुलिस टीम को दिया 50,000 का इनाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )