उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद जिले का है, जहां थाना गलशहीद क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस अड्डे के बाहर बनी रोडवेज पुलिस चौकी के ठीक सामने बदमाशों ने एक होटल संचालक के ऊपर देसी कट्टे से कई राउंड फायर किया है। यह सनसनीखेज वारदात होटल में लगे कैमरे में कैद हो गई।
बदमाशों से खाना खाने के बाद मांगे थे पैसे
होटल संचालक का कहना है कि थाना कटघर क्षेत्र के रहने वाले बंटी मलिक उनके रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिना पैसे दिये जाने लगा। ऐसे में जब होटल कर्मचारी ने उससे खाने के पैसे मांगे, तो उस वक्त उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और वहां से बिना पैसे दिये चला गया।
https://youtu.be/Uis_kMMsboI
Also Read : ऑडियो : दारोगा अजीत कुमार की जान को खतरा, फोन पर गोली मारने की धमकी से दहशत में परिजन
कुछ देर बाद उसके ही किसी साथी ने उनके रेस्टोरेंट पर चौका फेंक कर मारा। इसके बाद बंटी मलिक अपने साथियों के साथ उनके रेस्टोरेंट पर आया और देसी कट्टे से उनके स्टाफ पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि उसके बाद उसने सड़क पर खड़े होकर दूसरा कारतूस तमंचे में लोड कर फिर गोली चलाई और उसके बाद दुकान में रखा टेबल भी उसके स्टाफ के ऊपर फेंक कर मारा।
https://youtu.be/tSN4yCYqOKM
काफी देर तक सड़क पर खड़ा होकर स्टाफ को धमकाया
होटल संचालक ने बताया कि इसके बाद उसने सड़क पर खड़े होकर दूसरा कारतूस तमंचे में लोड कर फिर गोली चलाई और उसके बाद दुकान में रखा टेबल भी उसके स्टाफ के ऊपर फेंक कर मारा। आरोपी घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर खड़े होकर होटल स्टाफ़ को धमकाता रहा। इसके बाद आराम से अपनी गाड़ी पर बैठ कर वहां से चला गया।
Also Read : विवेक हत्याकांड: बार-बार बदल रहे चश्मदीद के बयान, क्या पुलिस को गुमराह कर रहीं सना खान ?
फिलहाल, इस मामले में मुरादाबाद पुलिस ने धारा 307 /504/ 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही है।
INPUT- FAREED SHAMSI