गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में गाड़ी खड़ा करने को लेकर गोलीबारी, महिला घायल

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जदवापुर में गाड़ी खड़ा करने को लेकर आपसी विवाद हुआ है । बता दे की ,आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अवैध असलहे से गोली चला दी।इस दौरान गोली दुकान पर मौजूद एक महिला को भी लग गई, जिससे महिला भी हादसे में घायल हो गई।

क्या है पूरा मामला ?

घटना के अनुसार, जदवापुर के निवासी रिंकू सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका भाई राहुल सिंह किसी काम से रेलवे स्टेशन रोड गए हुए थे। इसी दौरान, केन यूनियन बिल्डिंग में रहने वाले सत्य उर्फ मनीष गुप्ता से गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ और मनीष गुप्ता ने अपनी अवैध असलहे से गोली चला दी।

Also Read – आपकी ID पर कितनी सिम हो सकती हैं एक्टिव? जानें सही जानकारी और बचाव के उपाय

जांच में जुटी पुलिस

घायल महिला और अन्य घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )