UP: ओम प्रकाश राजभर पर BJP के पूर्व सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- इन्होंने ही भगोड़े अब्बास अंसारी को छिपा रखा है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर (Former BJP MP Hari Narayan Rajbhar) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के भगोड़े बेटे अब्बासी अंसारी (Abbas Ansari) को राजभर ने ही छिपा रखा है। राजभर ही अब्बास अंसारी के संरक्षणकर्ता हैं।

पूर्व सांसद ने ओम प्रकाश राजभर की राजनीति को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने राजभरों को ठगा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍तार अंसारी से ओमप्रकाश राजभर का पुराना सम्‍बन्‍ध है।

Also Read: UP: अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, बोले- पूंजीपतियों को प्राइमरी स्कूल सौंपने की तैयारी कर रही योगी सरकार, कहां पढ़ेंगे गरीब के बच्चे

हरिनारायण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश ने खुद को राजभर-राजभर कहकर राजभरों से चंदा लिया। राजभरों का खाया-पिया और राजभरों की ठेकेदारी की। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर की राजनीति से सबसे बड़ा नुकसान राजभरों का हुआ है। उन्‍होंने राजभर शब्‍द अपने पीछे जोड़कर राजनीतिक दलों को ब्‍लैकमेल किया।

बता दें कि मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को फरारी के दौरान मदद करने में चिन्हित किये गए पांच लोग फरार हैं। ये लोग पुलिस के बुलाने पर बयान देने भी नहीं आये। इनमें तीन युवक लखनऊ और दो गाजीपुर के हैं। पुलिस का दावा है कि इनकी मदद से ही अब्बास अंसारी लखनऊ से दिल्ली, पंजाब व राजस्थान तक गया। वहीं, पुलिस ने पंजाब और राजस्थान सीमा पर शुक्रवार को भी दबिश दी।

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर कोतवाली में वर्ष 2019 में शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में ही अब्बास के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारन्ट जारी हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार है। उसकी तलाश में पांच से ज्यादा टीमें लगी हुई है। कोर्ट भी भगोड़ा घोषित कर चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )