UP: गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की दी सूचना, डायल 112 पर फोन आते में एक्टिव हुई पुलिस, आरोपी कुर्बान अली गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) को बम से उड़ाने की सूचना पर रविवार की सुबह हड़कंप मच गया। बम स्क्वॉयड दस्ते के साथ पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने जांच कराई तो सब सामान्य मिला। वहीं, गोरखनाथ थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सूचना देने वाले बिहार निवासी युवक कुर्बान अली को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले का निवासी कुर्बान अली गोरखनाथ क्षेत्र स्थित बेकरी की दुकान पर काम करता है। रविवारकी सुबह उसने डायल 112 पर फोन कर बताया कि काले रंग का पड़ा पहनेचार युवक बम लेकर गोरखनाथ मंदिर में घुस गए हैं और धमाका करने वाले हैं।

Also Read: NIA ने केरल हाईकोर्ट के वकील मोहम्मद मुबारक को किया गिरफ्तार, देता था गला काटने की ट्रेनिंग, विभिन्न राज्यों में चला रहा था PFI का ‘हिट स्क्वॉयड’

इस सूचना पर गोरखनाथ थाना पुलिस के साथ ही जिले के अधिकारी एक्टिव हो गए। करीब एक घंटे तक चली छानबीन में सब कुछ सामान्य मिला। वहीं, पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर कुर्बान अली ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। लेकिन सर्विलांस की मदद से देर शाम गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस आरोपित के बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिर में बम होने की सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )