यूपी: CM योगी आज करेंगे उज्जवला 2.0 महाभियान की शुरुआत, 20 लाख महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मिलेगी राहत

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। इसी के अंतर्गत अब उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में अब उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत होने वाली है। इस बार तकरीबन 20 लाख महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिलने की तैयारी है। सीएम योगी आज यानी कि बुधवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे।


सीएम योगी करेंगे शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रायबरेली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कनेक्शन देंगे। इस बार तकरीबन बीस लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।


अभी तक इतनी महिलाओं को मिला फायदा

इससे पहले, बीते 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की थी। उज्जवला योजना 1.0 के अंतर्गत प्रदेश में 01 करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं, जो कि सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन है। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए उज्जवला 2.0 के तहत 20 लाख नई लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन मिलेगा। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा।


Also Read: सनातन संस्कृति की शरण में साइंटिस्ट, अब गंगाजल से होगा कोरोना का इलाज!, बैक्टीरियोफॉज पर चल रहा रिसर्च


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )