मेरठ: नशे में धुत होकर कार चला रहे इंस्पेक्टर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग की मौत, Video वायरल

मेरठ (Meerut) में नशे में धुत एक इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक चला रहे युवक के पिता की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को घेर कर पकड़ लिया. इंस्पेक्टर की गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली हैं. पुलिस ने कार चालक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार निवासी बनती खेड़ा थाना बाबरी (शामली) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ (Meerut) जिले के भलसोना निवासी रवि किरण ने नजदीकी थाने में इंस्पेक्टर के खिलाड़ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट में ये कहा गया है शुक्रवार दोपहर 12 बजे उनका भतीजा महकार अपने बेटे वंश के साथ बाइक से मेरठ जा रहा था. गंगनहर पुल से आगे बाइक खराब होने पर वे पैदल ही बाइक लेकर चलने लगे. क्रेशर के सामने पुल को पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल पहुंचाया, जहां पिता को मृत घोषित कर दिया.


Also Read : चंदौली: मुजरिम को गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को वकीलों ने कोर्ट में ही घेर कर पीटा


घटनास्थल पर ही मौजूद ग्रामीणों ने फ़ौरन ही इंस्पेक्टर को पकड़ लिया और गाड़ी से उतार लिया. मौके पर इंस्पेक्टर की कार से शराब की बोतलें भी मिलीं थी. खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने उन्हें समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम को भेजा.


Also Read : सहारनपुर: चलती बाइक पर बेखौफ होकर गोली भरकर तमंचा लहरा रहे युवक, Video वायरल


एल्कोहल की नहीं हुई पुष्टि

बता दें कि इंस्पेक्टर की तैनाती मेरठ क्राइम ब्रांच में है. आरोप है कि इंस्‍पेक्‍टर नशे में था. वहीं, मेडिकल में एल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है. फ़िलहाल इंस्पेक्टर को थाने से ही जमानत दे दी गयी है. अब देखने वाली बात होगी कि अफसर इसपर क्या कार्रवाई करेंगे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )