नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस राधिका आप्टे को काफी ट्रोल किया जा रहा है। राधिका इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं क्योंकि वो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लगभग हर भारतीय शो में दिख रही हैं। इसपर फैंस ने राधिका पर चुटकी ली और उनका खूब मजाक बनाया। इस मजाक में अब रेस्टोरेंट सर्च साइट जोमैटो भी घुस गया है। हाल ही में जोमैटो ने राधिका आप्टे को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन नेटफ्लिक्स ने ऐसा जवाब दिया की सभी की बोलती बंद हो गई।
जोमैटो ने राधिका आप्टे को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट किया, जो उसी पर भारी पड़ गया। जोमैटो ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें पनीर से बनने वाली सभी डिशेज के नाम लिखे हुए थे। इसमें एक तरफ पनीर लिखा था और दूसरी तरफ उससे बनने वाली सब्जियां। इस फोटो को ट्वीट करते हुए जोमैटो ने लिखा, ‘और आपको लगता था कि सिर्फ राधिका वर्सटाइल हैं?’ जोमैटो ने जहां इस ट्वीट से राधिका को ट्रोल करने की कोशिश की तो नेटफ्लिक्स बचाव में आ गया।
Also Read : सोशल मीडिया पर रागिनी एमएमएस रिटर्न एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के हॉट लुक ने मचाया धमाल
नेटफ्लिक्स ने जोमैटो के ट्वीट में भी राधिका आपटे को ढूंढ निकाला। नेटफ्लिक्स ने जोमैटो की रेसिपी में राधिका आप्टे का नाम ढूंढ निकाला और लिखा ‘ओमनीप्रेंजेंट’, यानि की वो हर जगह हैं। नेटफ्लिक्स ने इससे पहले भी राधिका को ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की थी। नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर रिलीज कर सभी ट्रोल्स का मुंह बंद करवा दिया था। ये पोस्टर फिल्म ‘ओमनीप्रेजेंट’ का था जिसके तीनों मुख्य किरदार राधिका निभा रही थीं।
Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने
फिल्म के निर्देशन, लेखक, एक्टर और म्यूजिक में भी राधिका का ही नाम लिखा था। नेटफ्लिक्स ने ये पोस्टर खास ट्रोल करने वाले लोगों के लिए निकाला था। राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स के तीनों भारतीय शों में नजर आ चुकी हैं। पहले वो ‘लस्ट स्टोरीज’ में दिखाई दीं। इसके बाद हिट शो ‘सेक्रेड गेम्स’ और हाल ही में रिलीज हए शो ‘घोल’ में दिखाई दीं। ‘घोल’ एक हॉरर शो है जिसे क्रिटिक्स और फैंस से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं।
https://www.instagram.com/p/Bm-clKmHp23/?utm_source=ig_web_copy_link
Also Read : रिया सेन ने किया हॉट बिकनी वाला फोटो शेयर, बताया अपनी फिटनेस का राज