रायबरेली के सिपाही ने CM योगी को लिखा पत्र, बोला- थाने में ‘यादव’ जाति के 32 कर्मचारी, दूसरी जाति के सिपाहियों का होता है उत्पीड़न

 

यूपी पुलिस के सिपाही हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी अपने अच्छे कामों की वजह से तो कभी अपने पत्रों की वजह से। दरअसल, आए दिन किसी न किसी सिपाही का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बन जाता है। ताजा मामला रायबरेली जिले का है, जहां एक सिपाही ने सीएम योगी को पत्र लिखकर एक बड़ा आरोप लगाया है। सिपाही का आरोप है कि, मेरे थाने में ज्यादातर सिपाही एक ही जाति के हैं। जिस वजह से दूसरी जाति के सिपाहियों का जमकर उत्पीड़न किया जाता है। अब सिपाही ने सीएम से मदद की गुहार लगाई है।

पत्र में लगाए आरोप

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली जिले के भदोखर थाना में सिपाही अनूप कुमार शर्मा 11 महीने से तैनात है। पत्र में उसने लिखा, ” मेरी पत्नी बीमार है। मैं आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजर रहा हूं। इसके बाद जानबूझकर हमार ड्यूटी इधर-उधर दूर जिलों में लगाई जा रही है। इस मामले में उसने थानाध्यक्ष से शिकायत की थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की है।”

पत्र में सिपाही का आरोप है कि इस थाना में यादव जाति के कुल 32 कर्मचारी तैनात हैं, जिसके कारण दूसरी जाति के सिपाहियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यही नहीं सिपाही ने ड्यूटी और तैनाती कर्मचारियों के मामले मे जांच कराने की भी मांग की है।

थाना प्रभारी ने कही ये बात

मामले में जानकारी देते हुए भदोखर के प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया, “सिपाही को किसी सहकर्मी से शिकायत थी, तो उसको अधिकारियों के सामने अपनी बात रखनी चाहिए थी। पुलिस की ड्यूटी सभी को समान रूप से करनी है। अगर किसी को निजी परेशानी है, तो वह अवकाश ले सकता है। इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता है

Also read: सिपाही ने बढ़ाया UP Police का मान, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, PM के अभियान से मिली प्रेरणा 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )