यूपी: किसान आंदोलन के मद्देनजर इन 17 जिलों में कैम्प लगाएंगे सीनियर IPS अफसर, देखिए लिस्ट

भारत में चल रहा किसान आंदोलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। किसान सड़कों पर आकर अपनी मांगे सरकार के सामने रख रहे है। ऐसे में यूपी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी के अंतर्गत प्रदेश भर के आईपीएस अफसरों को जगह जगह कैम्प करने की बात कही गई। ताकि वो वहां की सुरक्षा व्यवस्था देख सकें और किसी तरह को कोई गड़बड़ ना होने पाए।


इनको मिला आदेश

डीजीपी कार्यालय की तरफ से शनिवार को देर शाम जारी आदेश के अनुसार एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल को मेरठ, एडीजी पुलिस अकादमी मुरादाबाद राजीव कृष्ण को मुरादाबाद, एडीजी ईओडब्ल्यू अभय कुमार प्रसाद को बुलंदशहर, एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्रा को बरेली, आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को लखीमपुर खीरी, आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा को अमरोहा, आईजी रेलवे लखनऊ सत्येन्द्र कुमार सिंह को शामली, आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ विजय भूषण को गाजियाबाद, डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्र प्रकाश द्वितीय को संभल कैम्प करने के लिए कहा गया।


इसके अलावा डीआईजी जेल अखिलेश कुमार मीणा को मुजफ्फरनगर, डीआईजी रेंज सहारनपुर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को सहारनपुर, डीआईजी एसआईटी लखनऊ जे. रवीन्द्र गौड़ को बिजनौर, डीआईजी पीटीएस संजय कुमार को बागपत, डीआईजी पीएसी सीतापुर दिलीप कुमार को हापुड़, डीआईजी पीएसी मुख्यालय आकाश कुलहरि को रामपुर, आईजी रेंज बरेली राजेश कुमार पांडेय को पीलीभीत तथा डीआईजी विशेष जांच लखनऊ शलभ माथुर को शाहजहांपुर में कैम्प करने को कहा गया है। 


Also Read: राम के अस्तित्व पर उठाते थे सवाल, कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले अब कहने लगे ‘राम सबके हैं’: सीएम योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )