अखिलेश सरकार में यहां आतंकवादी पनपते थे क्योंकि ये उन्हें जेल से छोड़ने का काम करते थे, BJP ठोकने का काम करती है: संगीत सोम

राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अल कायदा के 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर सियासत तेज हो गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं यूपी की पुलिस और खासकर बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता। अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी पलटवार कर रही है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बाद अब भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।


मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीम सोम ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाली पार्टी है। मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सोम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने में आतंकवाद को पनपने नही दिया जाएगा।


संगीत सोम ने कहा कि भाजपा ने आतंक और आतंकवादी को खत्म करने की ठान ली है। इसी कारण कहीं पर भी आतंकी होने की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस बल सक्रिय हो जाता है। इससे पहले शासन में रही समाजवादी पार्टी तो आतंकियों को जेल से छोडऩे का काम करती थी। भाजपा आतंकवादियों को ठोंकती है। सोम ने कहा कि प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा।


Also Read: अखिलेश यादव ने UP Police पर उठाए सवाल, स्वतंत्र देव सिंह बोले- आतंकवादियों का समर्थन सपा का आधिकारिक एजेंडा


बीजेपी विधायक ने कहा कि बीते करीब साढ़े वर्ष में प्रदेश में भी एक दंगा नही हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी दंगा कराकर लोगों को बांटने के काम में माहिर है। सीएम योगी आदित्यनाथ की वरीयता प्रदेश की सुदृढ़ कानून-व्यवस्था है। सरकार ने पुलिस को गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने खुली छूट दे रखी है।


प्रदेश के मुजफ्फनगर दंगों के बाद काफी चर्चा में रहने वाले विधायक संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। प्रदेश क सत्ता पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी काबिज होगी और प्रदेश का विकास होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )