मुरादाबाद: ध्वजारोहण के बाद ‘राष्ट्रगान’ नहीं गा पाए सपा सांसद एसटी हसन, यूजर्स ने Video ट्वीट कर कहा- धिक्कार है ऐसे लोगों पर, ये संसद में बैठने लायक नहीं

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में स्वततंत्रता दिवस के एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) उस समय असहज हो गए, जब झंडारोहण करने के बाद उन्होंने राष्ट्रगान गाना शुरू किया। राष्ट्रगान की 2 पंक्ति गाते के बाद वहां मौजूद कई सपाई और समर्थक आगे की लाइनें भूल गए और फिर आधा-अधूरा राष्ट्रगान गाकर चलते बने। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, मुरादाबाद के गलशहीद पार्क में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसमें सपा सांसद एसटी हसन को बतौर मुख्य अतिथि बुलाकर ध्वजारोहण कराया गया। झंडारोहण के बाद मौजूद लोगों ने राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन अभी 2 पंक्तियां ही गाईं थी कि आगे की लाइनें भूल गए। राष्ट्रगान पूरा न गा पाने से वहां अजीब सी स्थिति हो गई।


Also Read: शर्मनाक! औरैया के DM सुनील कुमार वर्मा ने फहरा दिया उल्टा झंडा, Video वायरल होने पर दी सफाई


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स सपा सांसद की खिल्ली उड़ाने लगे। राहुल सिन्हा नाम के यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि ये समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन हैं, जिन्हें राष्ट्रगान तक याद नहीं। मुरादाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यकम में अधूरा राष्ट्रगान गाकर मुस्कुराते हुए चले गए। अफसोस ज्यादा इसलिए क्योंकि ये मेरे शहर से सांसद हैं।


जब इस मामले में सपा सांसद एसटी हसन से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे झंडारोहण कार्यक्रम में बुलाया गया, झंडारोहण के बाद वहां मौजूद लोग राष्ट्रगान गा रहे थे, लेकिन अचानक राष्ट्रगान की पंक्तियां भूल गए।


सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया जा रहा था, वह उनकी पंक्तियों को दोहरा रहे थे। समर्थकों के राष्ट्रगान भूलने पर सपा सांसद भी चुप हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे गाना नहीं आता लेकिन राष्ट्रगान पूरा याद है, सुना भी सकता हूं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )