Namaste England Poster: हवा में मस्ती करते अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा ने किया ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

मुंबई : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर एक टैग लाईन लिखी नजर आ रही है कि, Love will Travel Any Distance. पोस्टर में परिणीति चोपड़ा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. पोस्टर में परिणीति चोपड़ा पीच कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर डार्क पिंक कलर का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया है. नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज हो रहा है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

 

नमस्ते इंग्लैंड के पोस्टर के साथ बताया ट्रेलर रिलीज की डेट

 

Also Read : अपने जमाने के ‘पोस्टर ब्वॉय’ थे रवि शास्त्री, सैफ अली खान की पूर्व पत्नी संग कई हसीनाओं के साथ था अफेयर

 

बता दें कि,नमस्ते इंग्लैंड फिल्म पंजाब से इंग्लैंड तक के सफर की कहानी है. डायरेक्‍टर विपुल अमृतलाल शाह की यह फिल्म साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्‍वल है. इससे पहले पोस्टर रिलीज सामने आया था जिसमें अर्जुन और परिणीति एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे हैं. उनके पीछे इंग्लैंड देश के कई सारे झंडे दिख रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘इंग्लैंड जाना है लीगल इल्लीगल सब चलेगा’.

 

Also Read : देश की पहली महिला IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

 

Related image

 

Also Read : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं के लिए चर्चित उवर्शी रौतेला ने किया ऐसा काम

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो दोनों स्टार फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी दो लोग जो सफर के दौरान मिलते हैं पहले तीखी तकरार के बाद प्यार में बदल जाती है. नमस्ते इंग्लैंड के विपुल शाह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को अलग अलग लोकेशन पर फिल्माया गया है. अर्जुन और परिणीति इससे पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ में एक साथ दिखाई दे चुके हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )