UP : योगी सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना के मद्देनजर नहीं बढ़ेगी निजी स्कूलों में फीस

 

बढ़ते कोरोना के बीच योगी सरकार की तरफ से निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसके क्रम में अब ये आदेश जारी किया गया है कि नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राज्य में सभी बोर्डों को निजी स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस साल भी फीस नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, निजी स्कूलों में फीस स्ट्रक्चर में कोई बदलाव न करते हुए विभाग ने कहा कि अगर आदेश का उल्लंघन किया गया या किसी भी निजी स्कूल ने मनमाने तौर पर फीस बढ़ाई तो उसके खिलाफ अभिभावक और छात्र यूपी स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (फीस निर्धारण) अधिनियम 2018 की धारा-8(ए) के तहत शिकायत दर्ज करा सकते हैं

सभी स्कूलों को दिया गया आदेश

जानकारी के मुताबिक, पिछले दो साल से लगातार निजी स्कूलों और दूसरे बोर्ड वाले स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी गई है। अब एक बार फिर राज्य सरकार ने पेरेंट्स को राहत देने का काम किया है। ये महत्वपूर्ण आदेश अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा जारी कर दिया गया है। साफ कहा गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी कोई फीस बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

आदेश न मानने वालों पर हो सकती है कार्रवाई

सरकार का ये फैसला यूपी बोर्ड, CBSE व CISCE जैसे तमाम बोर्ड पर लागू होने वाला है। आदेश में भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई भी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश में ये भी बताया गया है कि सभी स्कूल सिर्फ वहीं फीस मांगेगे जो 2019-20 में स्वीकृत की गई थी। राज्य सरकार का तर्क है कि कोरोना की वजह से मां-बाप की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में उन पर मनमानी फीस का और बोझ नहीं डाला जा सकता है।

Also Read: UP में खिलाड़ियों पर मेहरबान योगी सरकार, समूह ग की नौकरियों में मिलेगा 2% आरक्षण, सीधे बन सकेंगे डिप्टी SP

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )