Oath Taking Ceremony: दूसरी बार UP के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शप​थ दिलाई। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य (Kashav Prasad Maurya) और बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

इसके बाद सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और बेबी रानी मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वहीं, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद और राकेश सचान ने भी यूपी के मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है।

Also Read: CM योगी आदित्यनाथ के गांव पंचुर में जश्न का माहौल, जल्द मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे घर

राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गए हैं। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंचीं हैं। समारोह में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ ही करीब चार दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। उससे पहले उनके शपथ ग्रहण स्थल इकाना स्टेडियम में उत्साह, उमंग और उल्लास के विहंगम नजारे देखने को मिल रहे हैं। स्टेडियम शपथ ग्रहण के पहले भर गया। वहां पर विभिन्न जिले आए लोकगायकों ने सुर, लय, ताल से माहौल को सजा रखा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शपथ ग्रहण में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में आज चौराहे और बाजार भाजपा के केसरिया झंडों से सजे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर लगे हैं। मंदिर फूलों से सजे हैं। सुबह से ही लखनऊ के सभी मंदिरों में योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी चौराहे, सड़क तथा बाजार भाजपा तथा केसरिया रंग के झंडों से पट गए हैं। मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन हो रहा है। इ

सके साथ ही शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के लिए उनके आवास के साथ ही सभी कार्यालय में कमरों की साज-सज्जा तेजी से की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर कलाकार लगातार प्रस्तुति दे रहे हैं। वहीं सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है, सभी लोग एतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के भागीदार बनना चाह रहे हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए स्टेडियम से लेकर 500 मीटर के दायरे में भव्य सजावट की गई है।

Also Read: मालिक के रूप में नहीं सेवक के रूप में हमें करना होगा काम: सीएम योगी

स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो-दो सौ मीटर का क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होडिर्ंग से पट गया है। अमौसी एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 150 वर्टिकल गार्डन व स्टेडियम के आसपास चार हजार गमलों की व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रवेश द्वार के बाएं तरफ लगीं प्रधानमंत्री की तीन होडिर्ंग आगंतुकों का ध्यान खींच रही हैं। एक होर्डिंग्स में मोदी स्लेटी रंग की सदरी, दूसरी में बंद गले का सूट और तीसरी में भगवा कुर्ता पहने शपथग्रहण समारोह में आने वाले लोगों का अभिवादन करने की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )