सहारनपुर: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया कांस्टेबल, दारोगा पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पशु व्यापारी से रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने सिपाही पंकज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपी सिपाही पंकज को टीम अपने साथ मेरठ ले गई, जहां उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


कुतुबशेर थाने में तैनात दारोगा और सिपाही के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज

वहीं, रिश्वत मांगने के इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कुतुबशेर थाने के ही एक दरोगा एवं एक सिपाही को भी आरोपी बनाया गया है, जो आरोपी सिपाही बृहस्पतिवार रात में एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक चंद्रभान शर्मा की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में पकड़े गए आरोपी सिपाही पंकज कुमार के साथ-साथ थाना कुतुबशेर में ही तैनात दरोगा पवन कुमार और एक अन्य सिपाही रोशन कुमार के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल ने सूझ-बूझ और ईमानदारी से बढ़ाया UP पुलिस का मान, DGP ने किया सम्मानित


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निरीक्षक चंद्रभान शर्मा द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार पशु कारोबारी मोहम्मद जाकिर निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर, मेरठ ने एंटी करप्शन के सीओ को शिकायत की थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि दो मार्च की रात वह अपने चालक के साथ कार में जब मंडी से विनोद विहार कॉलोनी स्थित अपने किराए के मकान की तरफ आ रहा था, तो अंबाला रोड पर दर्पण टॉकीज के निकट पुलिस जीप लिए खड़े तीनों आरोपियों ने उसे रुकवा कर उस पर रात में घूम कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने का डर दिखाया था।


Also Read: लखनऊ का ऐसा कोतवाल जिसके तबादले से भड़क गई थी जनता, वापसी की मांग को लेकर घेर लिया था थाना, पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर होना पड़ा रवाना


रिश्वत के रुपयों के साथ पकड़ा गया सिपाही

ऐसे में जब उसने पशु व्यापार करने की बात कही, तो आरोपियों ने व्यापार करने के बदले उससे 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी और दो-तीन दिन में पैसों का इंतजाम करने को कहा गया था। उसका फोन नंबर भी आरोपी पुलिसकर्मियों ने लिया था। चार मार्च को उसे फोन कॉल करके पैसा मांगा गया था। उसने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली थी और इसके प्रमाण भी सीओ को सौंप दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई और रिश्वत के दस हजार रुपये के साथ आरोपी सिपाही पंकज को मौके से दबोच लिया गया। जबकि दरोगा पवन और रोशन अभी तक टीम की पकड़ में नहीं आ सके।


Also Read: बहराइच: ट्रैफिक जाम हटवाने में नाकाम कोतवाल तोड़ने लगे कारों के शीशे, अधिकारी हैरान


वहीं, इस पूरे मामले में एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि कुतुबशेर थाना के तीनों पुलिस कर्मियों के मामले में सीओ द्वितीय मुकेश मिश्र से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि रिश्वत लिए जाने की जांच एंटी करप्शन टीम कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )