प्रयागराज: PM के आगमन से पहले नाराज होकर ASP ने दिया त्यागपत्र, अब मनाने में जुटे DIG

तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का वक्त हो गया है। ऐसे में उनके आगमन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को संगम में स्नान करेंगे। वहीं, पीएम के आगमन की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीपी ओपी सिंह के आने से पहले ही एएसपी (अखाड़ा) आशुतोष मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि एएसपी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग में भेदभाव से नाराज होकर यह कदम उठाया है।


डीआईजी कुंभ बोले- मनाने की कोशिश की जा रही

वहीं, डीजीपी ओपी सिंह के आगमन से पहले तक पुलिस के आला अधिकारी उन्हें समझाते-बुझाते रहे। एएसपी आशुतोष मिश्र के फैसले में विभाग में हड़कंप मच गया है। डीआईजी कुंभ को त्यागपत्र सौंपने के दौरान उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे अपना फैसला बदलने को तैयार ही नहीं है।


Also Read: रामपुर: 3 दिन की परमिशन लेकर यूपी पुलिस का सिपाही फिरोज खान शहीद जवानों के परिजनों के लिए मांग रहा चंदा


इस मामले में डीआईजी कुंभ कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पारिवारिक कारणों की वजह से एएसपी अखाड़ा ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए पत्र दिया है, उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि एएसपी अखाड़ा शुक्रवार को मेडिकल लीव लेकर छुट्टी पर चले गए।


एएसपी की कराई जा रही काउंसलिंग

बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधिकारियों को उनके मुताबिक जगहों पर पोस्टिंग दे दी गई है। वहीं, कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर में उनके आग्रह पर संशोधन भी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एएसपी अखाड़ा के पद पर तैनात आशुतोष मिश्र का ट्रांसफर बलरामपुर के लिए किया गया है। जिसपर उन्होंने पारिवारिक कारणों से बलरामपुर जाने में असमर्थता जताई लेकिन उनकी एक न सुनी गई।


Also Read: PAC की ताकत बढ़ाने को 30 कंपनियों में शामिल किए गए 3500 नए जवान


सूत्रों का कहना है कि एएसपी आशुतोष प्रयागराज में ही तैनात चाह रहे। ऐसे में जब उन्होंने ट्रांसफर में संधोदन के लिए पत्र दिया तो उसे अनदेखा कर दिया गया। जिससे नाराज होकर दो दिन पहले उन्होंने डीआईजी कुंभ को पत्र देकर पुलिस विभाग में काम करने में असमर्थता जता दी। बताया जा रहा है कि एएसपी ने वीआरएस के लिए पत्र लिख दिया है। उधर, डीआईजी कुंभ ने आईजी मोहित अग्रवाल व एडीजी एसएन सावत को इस मामले की जानकारी दे दी है।


डीआईजी कुंभ कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एएसपी अखाड़ा की काउंसलिंग कराई गई है। साथ ही एडीजी को पत्र लिखा गया है। डीआईजी ने एडीजी को लिखे पत्र में एएसपी अखाड़ा के बलरामपुर तबादले में संशोधन की संस्तुति कर दी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )