लखनऊ: सिपाही ने 2 नामजद समेत 100 लोगों पर लगाया घर में घुसकर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीजीआई थाने में तैनात सिपाही ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई है।


बाइक में टक्कर मारने का मामला

वहीं, कल्ली पश्चिम के व्यापारियों ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। कल्ली निवासी डॉक्टर संजीव कटियार के मुताबिक, वह अपने घर पर बैठे थे, जिनसे मिलने पड़ोसी रिंकू आए थे। उनका आरोप है कि इस दौरान सिपाही राजेश ने रिंकू की बाइक में टक्कर मार दी।


Also Read: कुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मिलेगा एक महीने का एक्स्ट्रा वेतन, योगी सरकार ने दिया होली का तोहफ


उधर, सिपाही राजेश का आरोप है कि डॉक्टर संजीव, पवन मौर्या समेत करीब 100 अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही राजेश की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


Also Read: पुलिस भर्ती में हुई बड़ी लापरवाही, ओवर एज युवाओं को भी बना दिया सिपाही


इस मामले में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया है कि रिंकू की तहरीर मिली है, जिसमें उनसे सिपाही राजेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।


दूसरी तरफ, व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने सामूहिक हस्ताक्षर कर तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )