आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, जवान ने 3 साल के बच्चे को यूं बचाया, वायरल हो रही फोटो

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों का हमला और उनसे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें अक्सर आती हैं. हर दिन आतंकी मारे जाते हैं. कभी हमारे जवान भी शहीद होते हैं. पर आज यानी 1 जुलाई 2020 की एक तस्वीर लोग हमेशा याद रखेंगे. घाटी से एनकाउंटर की जगह से बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है.


कश्मीर के सोपोर में CRPF जवानों पर आतंकी हमले के दौरान आतंकियों ने एक शख्स को भी मार दिया. आतंकियों की गोली से झलनी दादा के सीने पर बैठे पोते की तस्वीर ने सबको हिलाकर रख दिया है. मासूम बच्चा इस उम्मीद में दादा की छाती पर बैठा है कि दादा उठकर उसे घर लेकर चलेंगे. उस मासूम को हकीकत का पता नहीं। भला पता भी कैसे होगा. जिसने अभी तक दादा की गोद में किलकारियां की हों उसे जिंदगी-मौत का क्या पता. उसे क्या पता कि घाटी में चलते-फिरते दरिंदे घूमते हैं जो किसी का दादा छीन लेता है तो किसी का पिता.


दादा के शव पर बैठा बच्चा

दरअसल, सोपोर में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. दोनों तरफ से गोलीबारी में CRPF का एक जवान शहीद हो गया जबकि आतंकियों ने एक आम नागरिक की भी हत्या कर दी. जिस शख्स की हत्या हुई वह अपने पोते को लेकर कहीं जा रहे थे. गोली लगने के बाद शख्स जमीन पर गिरा हुआ था. खून से लथपथ शरीर के पास उनका पोता पहले बैठा रहा. फिर इस उम्मीद में शख्स के सीने पर बैठ गया कि उसका दादा उसे गोद में उठाकर उसके लिए मिठाई खरीदेगा. आज की तस्वीर दिल को दहला देने वाली है.


जवान ने बच्चे को अपने पास बुलाया

घटनास्थल पर मौजूद एक जवान ने उस बच्चे को अपनी तरफ बुलाया. बच्चा उठकर उस जवान के पास गया. फिर एक अन्य जवान आतंकियों की गोली से बचाने के लिए एक बच्चे को हाथ में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है. बीच में बच्चा रुआंसा हो जाता है तो जवान उसे समझाते हैं. उससे बात करते हैं. बाद में जवान उस बच्चे को एक गाड़ी में बैठाकर उसे उसकी मां के पास ले गए.


जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक आतंकवादियों ने सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में एक नाका पार्टी पर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के कुछ जवान घायल हुए हैं. आम नागरिक भी घायल हुए है. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.


Also Read: कानपुर: गंगा में छलांग लगाने के बाद तड़पता रहा युवक, Video में देखिए कैसे मछुआरों ने बचाई जान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )