सपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ को सीएम योगी का पुतला फूंकने से रोका तो जमकर किया बवाल, पुलिस से हुई हाथापाई

गौरतलब है कि बीते दिन यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोका गया था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश आंबेडकर ने सीएम योगी का पुतला जलाने को लेकर जमकर हंगामा किया. बुधवार को सपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने उच्च शिक्षा में 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली खत्म करने और 200 प्वांइट रोस्टर बहाल करने के विरोध में भी प्रदर्शन किया और लखनऊ के हजरतगंज में सपाइयों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने को लेकर पुलिस ने जब सपा कार्यकर्ताओं को रोका तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई और झड़प भी की. सपाई की मांग थी कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये.


Also Read: अखिलेश को रोकने वाले ADM और CO के खिलाफ मौत का फ़तवा, धमकी देने वाले की हो रही तलाश


सपाइयों ने की यातायात बाधित करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश आंबेडकर की अगुवाई में सपाइयों ने यातायात बाधित करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कई कार्यकर्ता राजभवन घेराव को लेकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने फिर इन्हें रोका. इससे गुस्साए सापाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम योगी का पुतला फूंकने की कोशिश की. इस दौरान सपाइयों की पुलिस से झड़प और हाथापाई भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने सीएम योगी का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.



Also Read: मोदी के लिए ‘मुलायम कामना’ कहीं अखिलेश के लिए न बन जाये ‘कठोर’


सांसद धर्मेंद्र यादव पर लाठीचार्ज की घटना को बताया  निंदनीय

समाजवादी पार्टी के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश आंबेडकर ने अफसोस जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकना, सांसद धर्मेंद्र यादव व नागेंद्र पटेल पर पुलिस प्रशासन की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान व उसकी मूल संरचना से खिलवाड़ कर रही है.


Also Read: वैलेंटाइन डे स्पेशल: जब अपनी पार्टी कार्यकर्ता को दिल दे बैठे मुलायम, बेहद दिलचस्प है ये Love Story


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )