Video: पीएम मोदी गाड़ी में बैठने के बाद क्या करते हैं सबसे पहले, देखें वीडियो

क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी अपनी गाड़ी में बैठने के बाद सबसे पहले क्या करते हैं?  प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीआईबी, पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार) ने ट्विटर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री गाड़ी में बैठने के बाद सबसे पहले क्या करते हैं? इस वीडियो से हम सब प्रेरणा ले सकते हैं और अपनी जिंदगी को सुरक्षित बना सकते हैं.

 

https://twitter.com/PIB_India/status/1031814213415591937

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों से हाथ मिलाने के बाद गाड़ी में बैठ जाते हैं और उसके बाद सबसे पहले अपनी सीट बेल्ट लगाते हैं. पीआईबी ने इस वीडियो को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के प्रति जागरूक करने के लिए शेयर किया है. इस वीडियो के साथ पीआईबी ने लिखा है कि, “प्रधानमंत्री कार में बैठने के बाद सबसे पहले सीट बेल्ट लगाते हैं. लेकिन आपका क्या बहाना है?”

 

Also Read: RTI से कांग्रेस के झूठ की खुली पोल, पीएम मोदी के योग वीडियो पर एक भी पैसा नहीं हुआ था खर्च

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )